नवरात्रि प्रारंभनवरात्रि प्रारंभ
कांटाफोड़ (गुरमीतसिंह भाटिया) । स्वच्छ्ता सर्वेक्षण के लिए नगर कांटाफोड़ पूर्ण रूप से तैयार है वही सभी और स्वच्छ्ता देखी जा सकती। सम्पूर्ण भारत में 2 अक्टूम्बर से पॉलीथिन बंद है उसी के चलते हर जगह लोगों को नगर पंचायत के द्वारा निर्देशित कर उचित सलाह दी जा रही है मंगलवार को स्थानिय महर्षि गौतम विद्या मंदिर में बच्चो को स्वच्छ्ता की सपथ दिलाई गई वही संचालक बालकृष्ण शर्मा व प्रचार्या अर्चना शर्मा ने पॉलीथिन के उपयोग से होने वाले दुष्परिणाम बताये साथ ही बताया कि 2 अक्टूबर से भारत में पॉलीथिन बंद है आप सभी सिंगल यूज थैली या कपडे की बनी थेलिये का उपयोग करें इस अवसर पर विद्यालय परिवार के ओमप्रकाश राठौर अभिषेक सोनी कन्हैया मीणा शुभम जोशी प्रवीण वत्स मालती त्रिवेदी रिंकू परमार अभिनन्दनी मालवीया सहित सभी स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।